aFreeJobAlertme : A Free Job alerts Governme latest vacancy 2024 Bank near me today notification PDF

10 12th pass job, govt jobs india central government jobs for graduates, Latest state government vacancy notification, Sarkari naukari result, Today latest sarkari job , sarkari exams, nokari , job website india, army post, Employment News, rrb exams, iti sarkarinaukri, army, airforce navy teaching faculty research defence clerical job, judicial olice job, banking recruitment, bank po notification, govt vacancies india, bank recruitment, govt job in mp up mh cg

19 January, 2021

Staff Nurse Vacancy 2021 स्टाफ नर्स भर्ती नोटिफिकेशन

  Mp job309       19 January, 2021
सरकार अस्पताल में जीएनएम स्टाफ नर्स Staff Nurse Vacancy 2021 male female Govt राज्य सरकार ने कोविड से निपटने के लिये प्रदेश के सभी जिलों में स्थित सरकारी अस्पतालों में 1001 नई स्टाफ नर्सों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिये हैं

इन स्टाफ नर्सों ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन संचालित शासकीय जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्रों से जीएनएम प्रशिक्षण उत्तीर्ण किया है और इनका चयन एमपी ऑनलाईन काउन्सिलिंग से किया गया है

Staff Nurse salary MP Government


इन्हें वेतनमान पीबी-1 रुपये 5200-20200 प्लास 2800 ग्रेड पे पर नियुक्ति दी गई है। 

उक्त सभी स्टाफ नर्सों की नियुक्ति आदेश स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय संचालक इनके सभी मूल प्रमाण-पत्रों एवं रजिस्ट्रार नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउन्सिल मप्र के पंजीयन प्रमाण-पत्र का परीक्षण करने के उपरान्त सात दिन में जारी करेंगे।

 इन सभी स्टाफ नर्सों को तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि में रखा जायेगा और उन्हें इस दौरान प्रथम वर्ष स्वीकृत वेतनमान का 70 प्रतिशत, द्वितीय वर्ष 80 प्रतिशत एवं तृतीय वर्ष 90 प्रतिशत स्टायपेंड के रुप में प्रति माह देय होगा। परिवीक्षा अवधि समाप्त होने पर उन्हें नियमित वेतनमान का भुगतान किया जायेगा।

Download Full nurse notification


 नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर इन सभी स्टाफ नर्सों को नियुक्ति आदेश जारी होने के पन्द्रह दिवस में पदस्थापना स्थल पर ज्वाईनिंग देनी होगी अन्यथा यह आदेश स्वत: निरस्त हो जायेगा। पदस्थापना स्थल पर ज्वाईनिंग देने के बाद उनका तीन साल तक तबादला नहीं होगा।
For official Notification Click Here
logoblog