aFreeJobAlert.com : A Free job alerts latest vacancy 2023 Bank near me today notification PDF search

10 12th pass job, govt jobs india central government jobs for graduates, Latest state government vacancy notification, Sarkari naukari result, Today latest sarkari job , sarkari exams, nokari , job website india, army post, Employment News, rrb exams, iti sarkarinaukri, army, airforce navy teaching faculty research defence clerical job, judicial olice job, banking recruitment, bank po notification, govt vacancies india, bank recruitment, govt job in mp up mh cg

29 August, 2023

MP SI Recruitment 2024 apply online syllabus age limit date

  Aditya       29 August, 2023
Mp si recruitment 2024 Mp si recruitment apply online MP SI Syllabus MP SI वैकेंसी 2024 MP SI age limit MP SI Vacancy 2024 Date MP SI Vacancy 2024 in Hindi- उप निरीक्षक बनने के लिए भर्ती का इंतजार कर रहे म.प्र. के नौजवानों के लिए खुशखबरी है। 
Mp si recruitment apply online


विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस के अमले में 600 उपनिरीक्षकों की भर्ती की मंजूरी शासन की ओर से मिल चुकी है। कर्मचारी चयन मंडल द्वारा इसके लिए सितम्बर माह में विज्ञापन जारी हो सकता है।

यह ज्ञात है कि प्रदेश पुलिस में वर्ष 2016 में उप निरीक्षकों की भर्ती को मंजूरी मिली थी जिस पर वर्ष 2017 में उप निरीक्षकों को भर्ती किया गया था इसके बाद से पुलिस में उप निरीक्षकों की भर्ती नहीं हो पाई। लेकिन अब चुनाव से पहले 600 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी है। 

पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि लिखित परीक्षा के पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं लेकिन इतना जरूर है कि पहली बार शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंक जोड़कर प्रावीण्य सूची बनाई जाएगी। वर्तमान में आरक्षक भर्ती चल रही है यह 12 सितम्बर तक चलेगी । वहीं आरक्षक भर्ती से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को उप निरीक्षकों की भर्ती का

सितम्बर माह में जारी हो सकता है विज्ञापन

लिखित परीक्षा के पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं लेकिन शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंक जोड़कर प्रावीण्य सूची बनाई जाएगी।

इंतजार है। पुलिस मुख्यालय के द्वारा उप निरीक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव शासन के पास पिछले वर्ष गया था लेकिन इस प्रस्ताव को शासन ने मंजूरी नहीं दी लेकिन अब यह भर्ती प्रक्रिया सितम्बर माह में शुरू होने की उम्मीद है। 

इसके अलावा आरक्षकों की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता भी होनी है। सूत्रों का कहना है कि अगर चुनाव आचार सहिता लागू हो जाती है तो आयोग से अनुमति लेकर भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। 

विधानसभा चुनाव की आचार सहिता लागू होने के बाद केवल पूर्व प्रस्तावित परीक्षाओं को ही पूरा कराया जा सकता है। ऐसे में दिसम्बर तक मध्यप्रदेश में अब अन्य कोई बड़ी भर्ती नहीं होने की संभावना है।
logoblog